भारत ने श्रीलंका को रौंदा, 317 रनों से जीत दर्ज की
तिरुवनंतपुरम | विराट कोहली (166 नाबाद), शुभमन गिल (116) और मोहम्मद सिराज (4/32) के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने तीसरे और अंतिम मैच में रविवार को यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली. इस मैच में विराट ने करियर का 46वां और सीरीज का दूसरा शतक जड़ा.
भारतीय टीम के 390 रनों के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में 73 रनों पर ही ढेर हो गई. उनकी ओर से नुवानिडु फर्नांडो (19) और कसुन रजिथा (13) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार, मोहम्मद शमी ने दो और कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए.
VIDEO | बाउंड्री रोकने के चक्कर में आपस में टकराए श्रीलंका के दो खिलाड़ी, हुए बुरी तरह चोटिल
रनों के मामले में भारत की 317 रन की यह जीत वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है.
𝗕𝗶𝗴𝗴𝗲𝘀𝘁 𝘄𝗶𝗻 𝗯𝘆 𝗺𝗮𝗿𝗴𝗶𝗻 𝗼𝗳 𝗿𝘂𝗻𝘀 𝗶𝗻 𝗢𝗗𝗜𝘀!#TeamIndia register a comprehensive victory by 3️⃣1️⃣7️⃣ runs and seal the @mastercardindia#INDvSL ODI series 3️⃣-0️⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2……… pic.twitter.com/FYpWkPLPJA
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम का भारतीय गेंदबाजों ने सूपड़ा साफ कर दिया, क्योंकि पावरप्ले में 39 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. इस दौरान, अविष्का फर्नांडो (1), कुसल मेंडिस (4), चरित असलंका (1), नुवानिडू फर्नांडो (19) और वानिन्दु हसरंगा (1) जल्द ही आउट हो गए। मेहमान टीम बीच के ओवर में भी अपने विकेट गंवाती रही.
12वां ओवर डालने आए सिराज ने चमिका करुणारत्ने (1) को रन आउट कर दिया. इसके बाद, कुलदीप ने कप्तान दासुन शनाका (11) को अपना शिकार बनाया। 15 ओवर में श्रीलंका ने 50 रन पर अपने सात विकेट खो दिए थे. शमी ने डुनिथ वेल्लेज (3) को आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया.
आईएएनएस