बाउंड्री रोकने के चक्कर में आपस में टकराए श्रीलंका के दो खिलाड़ी, हुए बुरी तरह चोटिल
भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीसरे एक दिवसीय मैच के दौरान मैदान पर एक हादसा हो गया.
विराट कोहली द्वारा लगाए गए शॉट को रोकने की कोशिश में श्रीलंका के दो खिलाड़ी आपस में टकरा गए. इससे दोनों खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो गए.
बाउंड्री पर एक दूसरे से टकराने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को स्ट्रेचर पर उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.
दरअसल, विराट कोहली ने 42.5 ओवर में एक शॉट लगाया जो बाउंड्री की तरफ तेजी से जा रहा था. इस शॉट को रोकने के लिए श्रीलंका के दो खिलाड़ी – अशेन बंदारा और जेफ्रे वेनडरसे तेजी से दौड़ने लगे. दोनों प्लेयर एक दूसरे को देख नहीं पाए. इसके नतीजा यह हुआ कि वो टकरा गए.
Not so good scenes from Trivandrum.
Just hoping that the injuries aren’t serious. #INDvsSL#GreenfieldStadium pic.twitter.com/7RhrzHOq18— Nirmal Jyothi (@majornirmal) January 15, 2023
#ViratKohli𓃵 hits d ball n two players for a boundary.. that’s too much to laugh and cry… That’s bad though.. speed kills.. on a collision course n Kohli stranded on 99… #SLvsIND #SLvsIND #INDvSL #INDvsSL pic.twitter.com/7vCptdsfB4
— SimRaaj Fernkaar (@simbytz) January 15, 2023
Hope they are okay 😰😵#INDvsSL #SLvsIND pic.twitter.com/6ZoC0IKgrM
— 🦋 Mee23 🙂 🦋 (@2_Meenu23) January 15, 2023
इस कारण मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. बाद में दोनों प्लेयर्स को मैदान से बाहर ले जाया गया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क