समाजवादी पार्टी ने यूपी BJP युवा मोर्चा की सोशल मीडिया हेड डॉ ऋचा राजपूत के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Photo: Facebook

The Hindi Post

समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की युवा नेत्री – डॉक्टर ऋचा राजपूत के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज कराई है.

समाजवादी पार्टी ने ऋचा राजपूत पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. इसके संबंध में लखनऊ पुलिस को शिकायत दी गई थी. लखनऊ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ऋचा, भाजपा युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज है. समाजवादी पार्टी ने ऋचा राजपूत की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी अपनी युवा नेता से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की पत्नी और बेटी पर अभद्र टिप्पणियां करवा रही है. अभद्रता का परिचय देने वाली नेता पर एफआईआर दर्ज हो गई है। इनपर कार्रवाई कब होगी?”

6 जनवरी को लखनऊ में ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के टि्वटर हैंडल पर रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!