राजौरी (जम्मू-कश्मीर) में संदिग्ध आतंकी हमला: 3 नागरिकों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

राजौरी (जम्मू और कश्मीर) के डांगरी गांव में फायरिंग की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और 7 अन्य घायल हो गए है. घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है.

एसोसिएटेड हॉस्पिटल, राजौरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद ने ANI को बताया कि घायलों के शरीर पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाम सवा सात बजे, राजौरी जिले के एक विद्यालय के पास ऊपरी डांगरी इलाके में गोलीबारी की घटना हुई.

तीन मृतकों में से दो की पहचान सतीश और दीपक के रूप में हुई है. अन्य का राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी), राजौरी में इलाज चल रहा है.

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक आतंकी हमला था हालांकि जांच जारी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!