दिनदहाड़े 4 लोगों ने की महिला के अपहरण की कोशिश; सीसीटीवी में कैद हुए चौंकाने वाले दृश्य

सांकेतिक तस्वीर (Pixabay)

The Hindi Post

हरियाणा के यमुना नगर में कुछ लोगों ने शनिवार को एक महिला का कथित तौर पर अपहरण करने का प्रयास किया था. हालांकि, बदमाश महिला का अपहरण करने में सफल नहीं हो सके और मौके से भाग निकले.

पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.

समाचार एजेंसी एएनआई ने यमुनानगर के डीएसपी कमलदीप सिंह के हवाले से रिपोर्ट किया कि जब महिला जिम से लौट कर अपनी गाड़ी के करीब पहुंची, तभी चार लोगों ने उनको अगवा करने की कोशिश की.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरुषों का एक ग्रुप, महिला को अगवा करने के लिए उपयुक्त अवसर की तलाश कर रहा है.

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सभी कथित अपहरणकर्ता अपराध स्थल से भाग क्यों निकले.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!