पीएम मोदी ने अस्पताल पहुंचकर मां का हालचाल जाना, दिल्ली के लिए हुए रवाना

फाइल फोटो

The Hindi Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी तबियत बिगड़ने पर उनको मंगलवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, हीरा बा को कफ की शिकायत थी. अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि उनकी हालत स्थिर है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, हीरा बा का हाल चाल जानने के लिए यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे थे.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अस्पताल पहुंचे और अपनी मां का हालचाल जाना. वो अस्पताल में एक घंटे से ज्यादा देर तक रुके. उन्होंने डॉक्टरों से मां का हाल लिया. अब वो अस्पताल से निकल चुके हैं.

अस्पताल के निदेशक आरके पटेल ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए कहा, “हीराबा अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर हैं.”

वही पीएम मोदी की मां के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जा रही हैं. लोग यह कामना कर रहे हैं कि हीरा बा को जल्द अस्पताल से छुट्टी मिले और वो स्वास्थ्य होकर अपने घर पहुंचे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!