कोरोना पर केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियो के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग

The Hindi Post

नई दिल्लीकई देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग की.

उन्होंने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने की सलाह दी है.

मांडविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा, “केंद्र और राज्यों को मिलकर और सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है, जैसा कि हमने पिछली बार आई लहर के दौरान किया था.”

मंडाविया ने कोरोना महामारी के बेहतर प्रबंधन के लिए, ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण’ पर ध्यान देने को कहा.

इसके अलावा उन्होंने मास्क पहनने, हाथ साफ रखने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का भी निर्देश दिया.

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से यह भी अनुरोध किया गया कि वे प्रति मिलियन 79 परीक्षणों की वर्तमान दर से परीक्षण की दर में तेजी से वृद्धि करें. राज्यों से यह भी कहा गया कि वो आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाए.

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी कि वे टीकाकरण में तेजी लाएं और सभी पात्र लोगों का विशेष तौर पर बुजुर्गों का टीकाकरण सुनिश्चित करें. जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हो उनको बूस्टर डोज लगे.

उन्होंने गलत सूचना फैलाने के प्रति आगाह किया और साथ ही कहा कि तथ्यात्मक रूप से सही जानकारी का प्रसार सुनिश्चित किया जाए.

आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए उन्होंने कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाने के महत्व पर जोर दिया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!