श्रद्धा हत्याकांड में खुलासा, पिता के DNA सैंपल से मैच हुईं बरामद हड्डियां

फाइल फोटो

The Hindi Post

श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. श्रद्धा के पिता का DNA सैंपल, महरौली (दिल्ली) के जंगल से बरामद हड्डियों से मेल खा गया है. CFSL (केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है. अब इससे यह साफ हो गया है कि हड्डियां श्रद्धा की थी.

आपको बता दे, दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से कुछ हड्डियां बरामद की थी. इन हड्डियों को जांच के लिए CFSL भेजा गया था. ये तमाम हड्डियां आरोपी अफताब की निशानदेही पर ही बरामद हुई थी. पुलिस को एक मानव जबड़ा भी मिला था.

इसके साथ ही पुलिस ने DNA टेस्ट के लिए श्रद्धा के पिता का सैंपल भी लिया था. इसका मिलान बरामद हड्डियों से किया जाना था ताकि यह पता चल सके कि क्या सच में यह हड्डियां श्रद्धा की है.

इस साल 18 मई को श्रद्धा की निर्मम हत्या कर दी गई थी. आफताब पर आरोप है कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे.

श्रद्धा की हत्या के आरोप में आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल, आफताब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!