मध्य प्रदेश: पन्ना में पेड़ से लटका मिला बाघ का शव
पन्ना/भोपाल | मध्य प्रदेश के पन्ना स्थित नेशनल पार्क से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बाघ का शव पेड़ से लटका मिला. इससे वन विभाग में में हड़कंप मच गया है और सरकार हरकत में आ गई है. इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खजुराहो के सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सख्त रुख अपनाया है.
मिली जानकारी के अनुसार पन्ना नेशनल पार्क के देवेंद्र नगर रेंज के विक्रमपुरा में एक पेड़ से बाघ का शव लटका हुआ मिला. बताया गया है कि बाघ बफर जोन व कोर एरिया से बाहर आ गया था और सामान्य जंगल क्षेत्र में था. यहां ग्रामीण सुअर आदि का शिकार करने के लिए तार बिछाते हैं, जिसमें यह बाघ फंस गया और उसकी मौत हो गई.
खजुराहो के सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा है, “पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ का शव पेड़ से लटका हुआ मिलना अत्यंत चिंताजनक व दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पन्ना टाइगर रिजर्व वन्यजीवों के संरक्षण एवं विशेष रूप से बाघ के लिए दुनियाभर में पहचाना जाता है.”
उन्होंने आगे कहा, “बाघ के साथ इस कुकृत्य के दोषी अपराधियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें जल्द पकड़कर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी ताकि दोबारा कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न करें.”
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पन्ना में टाइगर की मृत्यु की घटना के संबंध में बैठक लेकर पन्ना जिले के संबंधित अधिकारियों से वर्चुअली जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
आईएएनएस