बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के गाने ‘रिंकिया के पापा’ पर जमकर थिरके AAP कार्यकर्ता, VIDEO वायरल

The Hindi Post

नई दिल्लीदिल्ली नगर निगम चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी जोश से भर गई है. इस मौके पर कार्यकर्ता नाच गाकर अपनी खुशी जता रहे हैं. AAP कार्यकर्ताओं के जश्न से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में AAP कार्यकर्ता बीजेपी नेता और गायक मनोज तिवारी के सुपरहिट गाने ‘रिंकिया के पापा’ पर जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

दिल्ली MCD (नगर निगम) चुनाव के सभी 250 सीटों के नतीजे अब हमारे सामने है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 15 साल बाद बीजेपी को MCD की सत्ता से बाहर कर दिया है. यह पहली बार होगा कि दिल्ली नगर निगम में AAP की सरकार होगी.

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिली हैं, बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस के 9 उम्मीदवार जीते हैं, 3 उम्मीदवार निर्दलीय जीते हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!