बांग्लादेशी कप्तान ने हवा में लपका विराट कोहली का कैच, खुद कोहली रह गए हैरान, वीडियो हुआ वायरल

फोटो: सोशल मीडिया

The Hindi Post

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच ढाका में खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा. बांग्लादेशी गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के चलते, केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक न सका.

इस मैच में विराट कोहली भी कोई कमाल नहीं दिखा सके. कोहली 14 बॉल पर 9 रन बनाकर खेल रहे थे. 15वीं बॉल पर कोहली ने ऑफ साइड में एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव शॉट लगाया. एक्स्ट्रा कवर पर खड़े बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने हवा में डाइव लगाते हुए यह कैच पकड़ लिया.

दास ने बाज की तरह फुर्ती दिखाई. इसका नतीजा यह रहा कि उन्होंने कोहली का कैच हवा में शानदार जम्प लगा कर पकड़ लिया. इस समय बांग्लादेशी स्पिनर शाकिब अल हसन बोलिंग कर रहे थे. इस कैच को देखकर विराट कोहली भी हैरान रह गए. कोहली की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कोहली के साथ-साथ क्रिकेट फैंस, कमेंटेटर्स और स्टैंड में बैठे दर्शक भी हैरान रह गए. इस फुर्ती से कैच पकड़ने को लेकर लिटन दास की तारीफ हो रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!