भारत ने NZ को 65 रनों से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त
शानदार खेल की बदौलत भारत ने दूसरे T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को हरा के सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 126 रनों (18.5 ओवरों में) पर ही ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को छोड़कर कोई भी कीवी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. विलियमसन ने अपने करियर का 17वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने 18वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनका भारत के खिलाफ तीसरा अर्धशतक है. केन ने 61 रन बनाए. फिन एलन, जिमी नीशम और टीम साउथी अपना खाता भी नहीं खोल सके.
दीपक हुड्डा ने शानदार बोलिंग करते हुए इस मैच में चार विकेट (2.5 ओवर में केवल 10 रन दिए) लिए. मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुन्दर ने 1-1 विकेट झटका. आज अर्शदीप सिंह के खाते में एक भी विकेट नहीं आया.
भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की. 36 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. उस समय ऋषभ पंत 13 गेंद में छह रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ईशान किशन ने तेजी से रन बनाकर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. किशन 31 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए.
दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाले रखी और तेजी से रन बनाए. श्रेयस अय्यर नौ गेंद में 13 रन बनाकर हिट विकेट हुए. वहीं, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद में 13 रन बनाए. दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर अपना खाता भी नहीं खोल सके.
क्रिकेट फैंस को सूर्य कुमार यादव की आतिशी बल्लेबाजी देखे को मिली. सूर्यकुमार 51 गेंद में 111 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 49 गेंदों में अपना शतक जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
सूर्यकुमार ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ पहला T20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जमाया था. वह रोहित शर्मा के बाद एक साल में दो T20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है.
Scorecard
Batsman Runs Balls
ईशान किशन 36 31
ऋषभ पंत 06 13
सूर्यकुमार यादव* 111 51
श्रेयस अय्यर 13 09
हार्दिक पंड्या 13 13
दीपक हुडा 00 01
वॉशिंगटन सुंदर 00 01
भुवनेश्वर कुमार* 01 01