सत्येंद्र जैन का वीडियो कैसे हुआ लीक? कोर्ट ने ED से किया सवाल, जारी किया नोटिस
जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन का मसाज कराते हुए वीडियो सामने आने के बाद, कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में वीडियो लीक होने के बारे में जवाब मांगा गया है. इस मामले की सुनवाई की तारीख 21 नवंबर रखी गई है.
दरअसल, तिहाड़ जेल की सीसीटीवी में सत्येंद्र जैन का मालिश कराते हुए वीडियो रिकॉर्ड हुआ है. यह वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को भाजपा के कई नेताओं ने शेयर किया. वीडियो में दिख रहा है कि सत्येंद्र जैन बेड पर लेटे हुए है और कोई दस्तावेज देख रहे है. इस दौरान कोई शख्स, सत्येंद्र जैन के पैर की मसाज कर रहा है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा, आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है.
सत्येंद्र जैन, दिल्ली की तिहाड़ जेल में साढ़े पांच महीनों से बंद है. उनको ED ने 30 मई को गिरफ्तार किया था. मनी लांड्रिंग के एक कथित मामले में सत्येंद्र जैन को ED ने गिरफ्तार किया था. तबसे वो जेल में ही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क