दुनिया की सबसे लंबी महिला ने पहली बार की हवाई जहाज में यात्रा
रुमेसा गेलगी दुनिया की सबसे लंबी महिला है. वो सात फुट से भी ज्यादा लंबी है. हाल में उन्होंने पहली बार विमान में सफर किया. उन्होंने अपने इस सफर के अनुभव को साझा किया है. उन्होंने बताया कि उनको इस हवाई सफर में कोई दिक्कत नहीं आई और सभी लोगों ने खूब सहयोग किया. उन्होंने यह भी कहा कि ये जरूर उनका पहला सफर था पर अंतिम नहीं.
उनकी इस यात्रा के लिए, टर्किश एयरलाइन्स ने 6 सीटें हटाकर खास स्ट्रेचर लगाया.
रुमेसा ने अपनी यात्रा की तस्वीरें भी साझा की है. यह सफर उन्होंने इस साल सितम्बर के महीने में किया. वो 13 घंटे की यात्रा करके अमेरिका पहुंची.
रुमेसा के अनुसार, उन्होंने तुर्की के इस्तांबुल से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए 13 घंटे की उड़ान भरी.
यह उल्लेख करना जरुरी है कि उनकी लंबी वीवर सिंड्रोम नामक एक स्थिति के कारण है. रुमेसा, चलने के लिए वॉकर या फिर व्हीलचेयर का उपयोग करती है.
वीवर सिंड्रोम एक दुर्लभ आनुवंशिक स्थिति है. यह जोड़ों की गतिशीलता को सीमित करती है.
रुमेसा 25 साल की है और उनका जन्म टर्की में हुआ था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क