चलती कार की छत से युवक ने चलाए एक के बाद एक कई राकेट, वीडियो हुआ वायरल
उडुपी (दक्षिण कन्नड़) | कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को प्रदेश के उडुपी (दक्षिण कन्नड़) जिले में चलती कार से पटाखे चलाकर सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया.
युवक की गिरफ्तारी मणिपाल शहर से हुई है और उसका नाम विशाल कोहली है. पुलिस ने आरोपी कार भी जब्त कर ली है.
पुलिस के कहा कि उसने विशाल को मणिपाल शहर से गिरफ्तार किया है. विशाल ने अपनी कार के ऊपर से स्काई शॉट पटाखे चलाए.
आरोपी सार्वजनिक स्थानों पर घूमता रहा और आसमानी पटाखे एक के बाद एक फटते रहे.
A 26 year old youth Vishal has been arrested by #Manipal, #Udupi police for firing rockets placed on top of his car, and driving around carelessly near DC office road. After his video went viral. He has been arrested, and his car confiscated. #Karnataka pic.twitter.com/OvKMuhCctk
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) October 28, 2022
विशाल की इस हरकत का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाल की कार चल रही है और उसके ऊपर रखे स्काई राकेट एक के बाद एक फट रहे है.
घटना गुरुवार को हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ians