चलती कार की छत से युवक ने चलाए एक के बाद एक कई राकेट, वीडियो हुआ वायरल

The Hindi Post

उडुपी (दक्षिण कन्नड़) | कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को प्रदेश के उडुपी (दक्षिण कन्नड़) जिले में चलती कार से पटाखे चलाकर सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया.

युवक की गिरफ्तारी मणिपाल शहर से हुई है और उसका नाम विशाल कोहली है. पुलिस ने आरोपी कार भी जब्त कर ली है.

पुलिस के कहा कि उसने विशाल को मणिपाल शहर से गिरफ्तार किया है. विशाल ने अपनी कार के ऊपर से स्काई शॉट पटाखे चलाए.

आरोपी सार्वजनिक स्थानों पर घूमता रहा और आसमानी पटाखे एक के बाद एक फटते रहे.

विशाल की इस हरकत का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाल की कार चल रही है और उसके ऊपर रखे स्काई राकेट एक के बाद एक फट रहे है.

घटना गुरुवार को हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ians

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!