T20 वर्ल्ड कप: जिम्बाब्वे से पाकिस्तान को मिली हार के बाद बाबर आजम की प्रतिक्रिया हुई वायरल

फोटो: ट्विटर

The Hindi Post

एक बेहद ही रोमांचक मैच में गुरुवार को जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया था. कहना गलत नहीं होगा कि यह भारत-पाकिस्तान मैच के बाद, T20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे रोमांचक गेम था. इसमें जिम्बाब्वे ने उलट-फेर करते हुए, पाकिस्तान को हरा दिया. अब पाकिस्तान के लिए सेमी-फाइनल में पहुंचना भी मुश्किल लग रहा है. पाकिस्तान अपना पहला मैच भारत से हार गया था. इस तरह से एक बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह दूसरी हार है.

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में केवल 130 रन ही बना सकी. पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रनों की जरुरत थी. पर वह 20 ओवर में 129 रन ही बना सके और जिम्बाब्वे के हाथो एक रन से मैच हार बैठे.

विज्ञापन
विज्ञापन

पाकिस्तान को इस एक रन से मिली हार पर कप्तान बाबर आजम की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनकी इस प्रतिक्रिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल फोटो में बाबर आजम को चेहरे पर हाथ रखे हुए देखा जा सकता है.


View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

इस मैच में पाकिस्तान को मिली हार की वजह कप्तान बाबर आजम और ओपनर मोहम्मद रिजवान का न चलना मना जा रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!