जेल से रिहा हुए 98 वर्ष के राम सूरत, जब उन्हें कोई नहीं लेने आया तो जेल अधीक्षक ने अपनी गाड़ी से घर भिजवाया

The Hindi Post

अयोध्या | उत्तर प्रदेश की अयोध्या जेल में पिछले पांच साल से बंद रहे 98 वर्ष के राम सूरत को रिहा कर दिया गया है. बुजुर्ग राम सूरत की सजा पूरी होने के बाद उन्हें रिहा किया गया.

रिहाई के समय, जब उनको लेने कोई नहीं आया तो जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने उन्हें अपनी गाड़ी से घर भिजवाया.

इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो को डीजी जेल यूपी की ओर से ट्विटर पर शेयर किया गया है.


यह भी पढ़े – 8 दिन मुस्तैद दिखी पुलिस, जैसे ही ड्यूटी हटी – अंजलि के घर घुस गया कोई, की चोरी, उठा ले गया कई सामान


वीडियो में देखा जा सकता है कि अयोध्या जिला जेल के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा राम सूरत को सम्मान सहित जेल से बाहर अपनी गाड़ी में बिठाने आए है.

शशिकांत मिश्रा खुद राम सूरत को सहारा देते हुए गाड़ी तक लेकर जाते हुए नजर आ रहे है. इसके बाद वो उनको गाड़ी में बैठाते हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “परहित सरिस धर्म नहीं भाई, 98 वर्षीय श्री रामसूरत जी की रिहाई पर लेने कोई नहीं आया. अधीक्षक जिला जेल अयोध्या श्री शशिकांत मिश्र पुत्रवत अपनी गाड़ी से घर भेजते हुए.”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को पसंद भी कर रहे है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!