पाकिस्तान : बस में सफर कर रहे लोगों पर बरसी मौत, हथियारबंद हमलावरों ने 9 यात्रियों को उतारा मौत के घाट, हत्या से पहले….

pak meta AI

सांकेतिक तस्वीर (Meta AI)

The Hindi Post

क्वेटा | पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 9 लोगों की हत्या कर दी है. हथियारबंद लोगों के एक ग्रुप ने बसों में सवार इन यात्रियों का अपहरण किया. उसके बाद हमलावरों ने कथित तौर पर सभी 9 लोगों को गोली मार दी. बलूचिस्तान के झोब और लोरलाई जिलों की सीमा पर स्थित सुर-दकई इलाके में यह घटना हुई.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ये बसें पंजाब प्रांत की ओर जा रही थीं. हथियारबंद लोगों के एक ग्रुप ने सड़क जाम कर इन बसों को रोक लिया. एन-70 राजमार्ग के पास सुर-दकई इलाके में बसों को रोका गया. हमलावरों ने कुछ यात्रियों की पहचान की और हथियार के बल पर 9 लोगों को बसों से उतार लिया. 9 लोगों का अपहरण करने के बाद हमलावरों ने बसों को जाने दिया.

रिपोर्ट के अनुसार, एक यात्री ने बताया, “उन्होंने 9 यात्रियों को पकड़ा था. एक बस से 7 और दूसरी बस से 2 लोगों को उतारा गया था. मुझे नहीं पता कि उन्होंने उनके साथ क्या किया, लेकिन जब हम निकल रहे थे तो गोलियों की आवाज सुनी.”

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि यात्रियों का गुरुवार शाम बसों से अपहरण किया गया था. एक अन्य सरकारी अधिकारी नवीद आलम ने बताया कि उनके शव पहाड़ियों में मिले. इन पर गोलियों के निशान थे.

रिपोर्ट के अनुसार, झोब के सहायक आयुक्त नवीद आलम ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बस से अपहृत 9 लोगों की हत्या कर दी गई है और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि शवों को पंजाब (पाकिस्तान) में उनके पैतृक शहरों में भेजने के लिए राखनी ले जाया जा रहा है.

किसी संगठन ने इन हत्याओं की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!