बस ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा, सामने से आ रही SUV को बस ने मारी टक्कर, 9 की मौत

Photo: IANS

The Hindi Post

नवसारी (गुजरात) | गुजरात के नवसारी में शनिवार सुबह एक मिनी बस ने एसयूवी (SUV) को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि नौ लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

नवसारी ग्रामीण पुलिस निरीक्षक डी.के. पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना वेसमा सर्कल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर हुई. एसयूवी फार्चूनर वलसाड से अंकलेश्वर की ओर जा रही थी, जबकि लक्जरी मिनी बस अहमदाबाद से वलसाड की तरफ बढ़ रही थी.

पटेल ने कहा कि बस चालक को दिल का दौरा पड़ा था, इसके कारण यह दुर्घटना हुई. दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से बस ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण छूट गया था.

फार्चूनर गाड़ी में 9 लोग सवार थे जिनमें से 8 की मौत हो गई. इस घटना में एक बस यात्री की भी जान चली गई.

हादसे में एसयूवी सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई. एसयूवी में सवार नौवें यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बस यात्री वलसाड के रहने वाले थे और अहमदाबाद में बीएपीएस संप्रदाय के कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे.

बस में 30 यात्री सवार थे. इनमें से 25 घायल हो गए.

25 में से 17 को वलसाड स्थानांतरित कर दिया गया और आठ अन्य का नवसारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!