The Hindi Post
मसूरी | उत्तराखंड के मसूरी के एलबीएस अकादमी (लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी) में कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां एक साथ 84 ट्रेनी आईएएस कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
इतनी बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आए ट्रेनी आईएएस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
जिसके बाद प्रशासन द्वारा अकादमी के भीतर ही कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है. सभी पॉजिटिव केसेस को आइसोलेट कर दिया गया है.
प्रशासन बड़े पैमाने पर हुई लापरवाही को लेकर भी जांच कर रहा है.
प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post