जापान में आया 7.4 तीव्रता का भूकंप, खौफनाक वीडियो आए सामने
जापान में सोमवार को डेढ़ घंटे के अंदर भूकंप के 21 झटके महसूस किए गए. एक भूकंप की तीव्रता तो 7.4 मापी गई. इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इस जानकारी को जापानी मौसम एजेंसी साझा किया है.
शिन्हुआ समाचार के अनुसार, होन्शू द्वीप के तटीय क्षेत्र इशिकावा में आए भूकंप की तीव्रता जापानी भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर 7 से ऊपर दर्ज की गई. एशियाई देश के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Visuals from Kanazawa City, Japan After Powerful Earthquake Of 7.6 Magnitude Hit Japan #earthquake #Japan #Tsunamipic.twitter.com/GA3ILk1Y1Q
— Sachiin Ramdas Suryavanshi (@sachiinv7) January 1, 2024
जापान की मौसम एजेंसी ने कहा कि एक बड़ा भूकंप सोमवार शाम 4 बजकर 10 मिनट (स्थानीय समय) पर आया.
भूकंप का केंद्र इशिकावा के नोटो क्षेत्र में, वाजिमा पूर्व-उत्तरपूर्व में 30 किमी दूर 37.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 137.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था.
現地の新幹線の中です。震度6かな?とりあえず駅が崩れるかと思いました。死なないように頑張ります #緊急地震速報 #津波 #新潟 pic.twitter.com/mlxxQrvaks
— Ki1a7 | きら🍀︎🧸♔🐻❄️🏖 (@AliceKi1a7) January 1, 2024
जापानी मौसम एजेंसी ने कहा कि नोटो क्षेत्र के लिए एक बड़ी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इस चेतावनी के अनुसार, समुद्र के किनारे के निगाटा, टोयामा, इशिकावा प्रान्तों में लोगों को तुरंत वहां से हटने के लिए कहा गया है.
जापानी पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके ने समुद्र में 5 मीटर तक लहरें उठने की चेतावनी दी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस