छह बेटियों की शादी कर चुके 65 साल के बुजुर्ग ने की 23 वर्ष की युवती से शादी, DJ पर डांस भी किया

The Hindi Post

अयोध्या | श्रीराम की नगरी अयोध्या के मवई प्रखंड स्थित मां कामाख्या धाम मंदिर में रविवार को एक अनोखी शादी हुई. इस शादी में 65 साल का दूल्हा था और 23 साल की दुल्हन. दोनों ने रविवार को घरवालों की मौजूदगी में शादी कर ली.

दूल्हा बने शख्स का नाम नक्कड़ यादव है. वह छह लड़कियों का पिता है. यादव की सभी लड़कियां विवाहित हैं. यह उनकी दूसरी शादी है.

इस शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उन्होंने कहा कि पत्नी की मौत के बाद उन्हें अकेलेपन का सामना करना पड़ रहा था और वो परेशान थे. ऐसे में उन्होंने दूसरी शादी करने की सोची.

यादव ने कहा, “मेरी सभी बेटियां अपने ससुराल में खुशहाल जीवन जी रही हैं.” उन्होंने कहा, “मेरी शादी के मौके पर दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे और इस शादी से पहले युवती और उसके परिवार के सदस्यों की सहमति भी ली गई थी.”

दुल्हन नंदिनी ने कहा कि वह अपने दूल्हे के साथ खुश है और उसे लगता है कि उम्र का अंतर कोई मायने नहीं रखेगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!