यूपी : व्यक्ति के पेट में मिले 63 चम्मच, ICU में चल रहा इलाज
मुजफ्फरनगर | एक विचित्र घटना में, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यक्ति का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों को उसके पेट में 63 चम्मच मिले. 32 वर्षीय विजय कुमार ने पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन करवाया.
सर्जरी के बाद ठीक होने के लिए आईसीयू में भर्ती मरीज ने डॉक्टरों से कहा कि उसे एक नशामुक्ति केंद्र में चम्मच ‘खाने’ के लिए मजबूर किया गया था.
मरीज के भतीजे अजय चौधरी के मुताबिक, “हम अपने चाचा को यहां एक निजी अस्पताल में लाए थे क्योंकि उन्होंने पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी. जांच से पता चला कि उनके पेट में कई चमचे है. हमने उन्हें एक साल पहले एक नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. ऐसा लगता है कि उन्हें वहां इन चम्मचों का सेवन करने के लिए मजबूर किया गया था.”
विजय का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर राकेश खुराना ने कहा, “उसे 15 दिन पहले मेरे पास लाया गया था और एक्स-रे में हमें उसके पेट और बड़ी आंत में कुछ धातु मिली थी. जब मैंने मरीज से पूछा तो उसने चम्मचों के बारे में बताया. ऑपरेशन दो घंटे तक चला. हमने पहले कभी इस तरह का ऑपरेशना नहीं किया है.”
फिलहाल इस मामले में पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है.
डॉक्टरों ने कहा कि वे निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि मरीज ने इन चम्मचों का सेवन कब किया.
आईएएनएस