बेंगलुरु दंगों के आरोप में 60 और पकडे गए, कुल 206 गिरफ्तार

पूर्वी बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में कांग्रेस विधायक अकांदा श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई हिंसा के दौरान एक भड़की हुई भीड़ द्वारा वाहनों को आग लगा दी गई (फाइल फोटो: पूर्वी बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में कांग्रेस विधायक अकांदा श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई हिंसा के दौरान एक भड़की हुई भीड़ द्वारा वाहनों को आग लगा दी गई (फाइल फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

बेंगलुरु | पुलिस ने बेंगलुरु दंगों के सिलसिले में 60 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अब तक गिरफ्तार हुए लोगों की कुल संख्या 206 हो गई है, जिसमें एक महिला नगरसेवक का पति भी शामिल है। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कुलदीप जैन ने आईएएनएस को बताया, “हमने हाल ही में हुए बेंगलुरु दंगों के मामलों में और 60 लोगों को गिरफ्तार किया है।”

गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक व्यक्ति कलीम पाशा नागवारा वार्ड की नगरसेवक इरशाद बेगम का पति है।

अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में से 80 लोगों को बल्लारी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल के नेतृत्व में सात पुलिस दल इन दंगों की जांच कर रहे हैं।

इससे पहले उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने कहा, “हर दंगाई और आगजनी करने वाले व्यक्ति को हमारी सरकार खोजकर लाएगी, चाहे वह कहीं भी छिपा हो।”

उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा का पैमाना इसकी संगठित प्रकृति की ओर इशारा करता है।

मंगलवार की रात पुलिकेहसीनगर के कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन के सोशल मीडिया पर अपमानजनक संदेश पोस्ट करने के बाद सैकड़ों लोग भड़क गए थे।

भीड़ ने पथराव कर 60 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था। साथ ही डीजे हल्ली, केजी हल्ली, पुलिकेहसीनगर और कवल बायरासांद्रा इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की वारदातों को अंजाम दिया था।

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!