आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में 6 वाहन आपस में भिड़े, एक की मौत, कई घायल
उन्नाव जिले (यूपी) के करीब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. यूपी पुलिस ने यह जानकारी दी.
दरअसल, डबल-डेकर बस के ड्राइवर को खराब दृश्यता के नजर नहीं आया और वो उस पर से नियंत्रण खो बैठा. इसके बाद बस रोड के बीचोंबीच बने डिवाइडर से टकरा गई.
इस बस के पीछे चल रहे वाहन भी नियंत्रण खो बैठे और एक-दूसरे से टकरा गए. जानकारी के अनुसार, कम से कम छह वाहन एक दूसरे से भिड़ गए.
बस में सवार एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और लगभग 24 अन्य यात्रियों को गंभीर चोटें आई. घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. गंभीर हालत में छह लोगों को बाद में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. यह दुर्घटना उस दिन हुई है जब उत्तर भारत के बड़े हिस्से में कोहरे की घनी चादर छाई हुई थी. कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो गई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क