500 छात्राओं ने टीचर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, PM मोदी को चिट्ठी लिखी

The Hindi Post

चंडीगढ़ | चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सिरसा/हरियाणा) की लगभग 500 छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर वहां के एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

उन्होंने प्रोफेसर के निलंबन की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में हो.

पत्र की प्रतियां कुलपति अजमेर सिंह मलिक, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, राज्य के गृह मंत्री अनिल विज और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा सहित कई लोगों को भेजी गई हैं.

पत्र में प्रोफेसर पर “गंदी और अश्लील हरकतें” करने का आरोप लगाया गया है.

उन पर लड़कियों को अपने कार्यालय में बुलाने, उन्हें बाथरूम में ले जाने, उनके “निजी अंगों को छूने” और “अश्लील हरकतें करने” का आरोप है.

लड़कियों ने कहा कि जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें “बहुत बुरे” परिणाम भुगतने की धमकी दी गई.

पत्र में दावा किया गया है कि यह सब “कई महीनों से” चल रहा है.

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राजेश कुमार बंसल ने गुमनाम पत्र मिलने की पुष्टि की है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!