एक्सप्रेसवे पर सफर कर रही बस खाई में गिरी, 42 यात्री घायल

The Hindi Post

कन्नौज (उत्तर प्रदेश) | लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक बस पलटकर खाई में गिर गई. हादसे में 42 लोग घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह एक निजी डबल डेकर बस थी, जो जौनपुर से दिल्ली जा रही थी. अल सुबह चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ.

घायलों में 30 को इलाज के लिए सौरिख सरकारी अस्पताल और 12 को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

एएसपी, सीओ समेत कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को बाहर निकाला.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा छिबरामऊ तहसील के सौरिख थाना क्षेत्र में हुआ.

घायल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!