आठवें फ्लोर से गिरकर 4 साल के मासूम की मौत, घरवालों को आधे घंटे बाद चला पता

सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

नोएडा | नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में 4 साल के बच्चे की 8वें फ्लोर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार सुबह 5.45 बजे की है.

घटना के समय बच्चे के मां-बाप और बहन सो रहे थे. बच्चे के गिरने के बाद भी परिवार को पता नहीं चला.

सुबह टहलने निकले लोग और सिक्योरिटी गार्ड बच्चे को लेकर अस्पताल भागे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की.

बच्चे का परिवार हाइड पार्क सोसाइटी के क्यू टावर के 8वें फ्लोर पर रहता है. उनका बेटा अक्षत चौहान 4 साल का था और बेटी 8 साल की है. परिवार के लोगों ने बताया कि बेटे को सुबह उठकर घर में घूमने की आदत थी.

बालकनी का दरवाजा खुला हुआ था. जिससे वो बाहर निकल गया. वहां ग्रिल के ऊपर गमलों के लिए बनाई गई रेलिंग से नीचे गिर गया. जमीन पर गिरने की आवाज आने पर ग्राउंड फ्लोर के लोग बाहर निकल आए. अफरातरफी का माहौल बन गया. इसके बाद सोसाइटी के अन्य लोग और सिक्योरिटी गार्ड पहुंचे.

परिवार को इस दर्दनाक घटना के बारे में करीब आधे घंटे बाद पता चला. इसके बाद बच्चे को पहले मदरलैंड अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से कैलाश अस्पताल रेफेर कर दिया गया. डॉक्टर ने बच्चे के मृत घोषित कर दिया.

जिस बालकनी से बच्चा गिरा, उसमें लगी रेलिंग 4.5 फीट की है. रेलिंग में गैप भी काफी है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चा इसी रेलिंग के बीच से गिरा होगा. फिलहाल पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!