दिल्ली : राज निवास में 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए
नई दिल्ली | दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में काम करने वाले कम से कम चार कर्मचारी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार है कि राज निवास से कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हम उनके करीबी संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं। स्टाफ के बाकी सदस्यों का स्कैन किया जा रहा है।”
इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के दफ्तर और जिलाधिकारियों के कार्यालयों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे।
आईएएनएस