मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, टैंकर में आग लगने से 4 की मौत, 3 घायल
पुणे | मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक रसायन से भरा टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई. इस हादसे में कम से कम तीन चार लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल है.
यह हादसा लोनावाला के पास खंडाला घाट सेक्शंस में एक पुल पर हुआ. इस कारण एक्सप्रेसवे से मुंबई जाने वाले हिस्से पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम हो गया.
सैकड़ों लीटर अज्ञात रसायन रोड पर रिसने लगा जिससे वाहनों के फिसलने का खतरा पैदा हो गया. हवा में 15-16 मीटर ऊंची आग की लपटें उठ रही थी. टैंकर को दूर से जलते हुए देखा जा सकता था.
Undated video
Claimed to be Mumbai Pune expressway
Blasts can be heard at the end
Anybody can confirm live? pic.twitter.com/MvB1gRK0t1
— Intrepid Mumbaikar।मुंबईचा वाटाड्या |बंबई का बाबू (@bhataktakavi) June 13, 2023
ऐसा बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बाइक इस रसायन पर फिसल गई. इस घटना में एक व्यक्ति और एक नाबालिग लड़का गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है, और तीन घायल हो गए है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इसके बाद क्रेन की मदद से टैंकर को रोड पर से हटाया गया.
टैंकर में आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन इस हादसे के कारण रोड पर 7 से 8 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया है जिससे फायर ब्रिगेड और अन्य बचाव वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है.
राजमार्ग अधिकारियों ने आने वाले ट्रैफिक को लोनावाला बाईपास से मुंबई की ओर मोड़ दिया है, हालांकि पुणे की ओर जाने वाले ट्रैफिक को धीरे-धीरे आगे बढ़ने दिया जा रहा है.
आईएएनएस