उत्तर प्रदेश: मंदिर में ‘नमाज’ पढ़ने पर 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
मथुरा (उप्र) | उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक मंदिर में ‘नमाज’ पढ़ने पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खबरों के अनुसार, फैजल खान और चांद मोहम्मद ने नमाज पढ़ी, वहीं आलोक रतन और नीलेश गुप्ता ने उनकी तस्वीरें क्लिक कीं। यही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। यह घटना 29 अक्टूबर की है। वहीं मामला रविवार की रात मुकेश गोस्वामी, शिवहरि गोस्वामी और कान्हा की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया।
एफआईआर के अनुसार, ये चारों दिल्ली के एक संगठन ‘खुदाई खिदमतगार’ के सदस्य हैं। खान और मोहम्मद ने मंदिर अधिकारियों से अनुमति लिए बिना या उन्हें सूचित किए बिना यहां नमाज पढ़ी।
FIR filed against 4 persons in connection with offering Namaz inside Nanda Bhavan Temple complex, Mathura.
Two of them had offered Namaz while the other 2 recorded the act, as per the FIR.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 2, 2020
एफआईआर में कहा गया, “उनके इस कृत्य से हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हमें इस बात की चिंता है कि इन तस्वीरों का दुरुपयोग न हो या इस घटना के पीछे कोई विदेशी फंडिंग न हो। यह भी पता लगाया जाना चाहिए कि क्या इसका मकसद सांप्रदायिक तनाव फैलाना था।”
आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 295 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।
By IANS