यूपी में कोरोना से 24 घंटे में 199 मौतें, 37,238 नए संक्रमित

फाइल फोटो/आईएएनएस

The Hindi Post

लखनऊ | कोरोना संक्रमण का नया स्ट्रेन निरंकुश होता जा रहा है। सूबे में बीते 24 घंटे में 199 लोगों की इसके संक्रमण के कारण मौत हो गई है। इसके साथ ही 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद 37,238 नए संक्रमित भी मिले  हैं। प्रदेश में ढाई लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और करीब 70 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कल प्रदेश में 2,25,236 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 3,93,00,000 सैंपल की जांच की गई है। पूरे प्रदेश में अब तक 95,64,090 को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इसके साथ ही 18,77,291 लोगों को दूसरी डोज भी दी गई है।

नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग की क्षमता निरंतर बढ़ाई जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,25,236 सैम्पल की जांच की गयी। जिसमें 01 लाख से अधिक जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है 2.5 लाख से अधिक सैम्पल टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 3,93,14,905 सैम्पल की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 37,238 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 2,73,653 कोरोना के एक्टिव मामले में से 2,18,000 लोग होम आइसोलेशन में तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज भी करा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 22,566 लोग तथा अब तक कुल 7,28,980 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,24,413 क्षेत्रों में 5,60,572 टीम दिवस के माध्यम से 3,31,20,013 घरों के 16,00,98,783 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है। इसमें पात्र व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन आवश्यक करवाए।

लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5682 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में सर्वाधिक 53475 एक्टिव केस लखनऊ में हैं। कानपुर में 1993 नए संक्रमित मिले हैं, यहां पर नौ लोगों की मौत हुई है। प्रयागराज में 1954 संक्रमित मिले हैं, जबकि 12 ने दम तोड़ा है। वाराणसी में दस लोगों की मौत हुई है, यहां पर 1483 नए संक्रमित मिले हैं। बरेली में 1221, झांसी में 1084, गौतमबुद्धनगर में 1064, मुरादाबाद में 1061, गोरखपुर में 991, गाजियाबाद में 815, गाजीपुर में 742, लखीमपुर खीरी में 737, चंदौली में 610, ललितपुर में 580 तथा बाराबंकी में 572 कोरोना वायरस के नए संक्रमित मिले हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति तथा संजय गांधी पीजीआई के निदेशक व मेदांता लखनऊ के निदेशक भी संक्रमित हैं। सूबे की राजधानी लखनऊ में भी बीते 24 घंटे में 5,682 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में 24 घंटे में 7,165 लोग तथा प्रदेश में 22,566 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 2,25,236 लोगों का टेस्ट भी किया गया।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!