33 वर्षीय बॉडीबिल्डर ने 210 किलो वजन उठाने की करी कोशिश, गर्दन की हड्डी टूटी, दर्दनाक मौत, घटना का वीडियो आया सामने

Photo Credit: Instagram/justynvickybali_island

The Hindi Post

जिम जाने वाले लोग हो जाए सावधान. वहां की गई एक गलती आप पर भारी पड़ सकती है. यहां तक की आपकी जान भी जा सकती है.

जो खबर हम आपको बताने जा रहे है वो इंडोनेशिया से है. यहां के 33 वर्षीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर जस्टिन विक्की की दर्दनाक मौत हो गई है. जिम में की गई एक गलती ने जस्टिन विक्की की जान ले ली.

दरअसल, जस्टिन की उस समय मृत्यु हो गई जब वह बारबेल उठाने की कोशिश कर रहे थे. 210 किलो का बारबेल उनकी गर्दन पर गिर गया. इससे उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई.

ऐसा लगता है कि जस्टिन ने बहुत अधिक वेट उठा लिया जिसको वो संभल नहीं पाए.

चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई को जब दुर्घटना हुई तब जस्टिन इंडोनेशिया के बाली में एक जिम में कसरत कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, जस्टिन विक्की को पैराडाइज बाली जिम में अपने कंधों पर बारबेल के साथ स्क्वाट प्रेस करते हुए देखा जा सकता है. चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्क्वाट प्रेस करने के दौरान जस्टिन सीधे खड़े नहीं हो सके. वो वजन को उठा नहीं सके और उनको बैठने को मजबूर होना पड़ा. इस समय पर उन्होंने 210 किलो वजन उठाया हुआ था.

इस भारी-भरकम वजन के कारण जस्टिन की गर्दन की हड्डी टूट गई और उनकी मौत हो गई.

चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन विक्की को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां तुरंत ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन के बाद उनकी मृत्यु हो गई.

देखे वीडियो –

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!