कर्नाटक में 32 स्कूली छात्र निकले कोविड पॉजिटिव, स्कूल किया गया सील

फोटो: आईएएनएस (प्रतीकात्मक)

The Hindi Post

कोडागु (कर्नाटक) | केरल की सीमा से लगे कोडागु जिले के एक आवासीय स्कूल के 32 छात्रों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। जिले में शुरू में आठ से 10 कोविड मामलों की रिपोर्ट दर्ज की जा रही थी, लेकिन अब दैनिक गिनती बढ़कर लगभग 30 हो गई है।

मदिकेरी के पास गलीबीडु गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों में एक सप्ताह से अधिक समय से सर्दी, खांसी के लक्षण विकसित हुए। जिसके बाद उनमें से 270 का परीक्षण किया गया, जिनमें से 22 संक्रमित थे।

10 अन्य छात्र बाद में किए गए परीक्षणों में पॉजिटिव पाए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

सभी छात्रों को क्वारंटाइन कर दिया गया है और स्कूल को सील कर दिया गया है।

40 सदस्यों के पूरे स्टाफ का भी परीक्षण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से न घबराने की सलाह देते हुए कहा है कि यह तीसरी लहर से जुड़ा नहीं है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) वेंकटेश ने कहा, “छात्रों में बुखार और घुटन के लक्षण विकसित होने की स्थिति में प्रिंसिपल को हमसे संपर्क करने के लिए कहा गया है। छात्रों को यह भी बताया गया है कि उन्हें क्या करना है। मैंने आवासीय छात्रावास का दौरा किया है और हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!