कश्मीर के शोपियां जिले में 3 आतंकवादी ढेर

प्रतीकात्मक इमेज (आईएएनएस)

The Hindi Post

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। यह मुठभेड़ शोपियां के आमशीपोरा गांव में हुई।

सेना ने कहा है कि ऑपरेशन जारी है और अभी तक तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।

सेना ने कहा, “एक संयुक्त अभियान शनिवार की सुबह को शुरू किया गया था। बगीचे में स्थित इकलौते घर के गाय के शेड की घेराबंदी करते समय सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की गई, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। संयुक्त ऑपरेशन जारी है।”

पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

जैसे ही सुरक्षा बलों ने उस जगह पर घेराबंदी सख्त की, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वैस ही उन्होंने भारी गोलीबारी शुरू कर दी।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!