अपने अपार्टमेंट में मृत मिली 24 वर्षीय महिला फ्लाइट अटेंडेंट, गला रेता हुआ था, पुलिस जांच में जुटी

The Hindi Post

मुंबई के एक अपार्टमेंट में 24 वर्षीय महिला फ्लाइट अटेंडेंट संदिग्ध अवस्था में रविवार रात को मृत मिली. महिला का गला रेता हुआ था और वह जमीन पर पड़ी थी. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

मृतका की पहचान छत्तीसगढ़ की रहने वाली रूपल ओगरे के रूप में हुई है. एयर इंडिया में प्रशिक्षण लेने के लिए रूपल इस साल अप्रैल में मुंबई आई थी.

पोवाई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें बनाई हैं. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं.

पुलिस ने सोसायटी से एक नौकरानी को हिरासत में लिया है. साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि महिला अपनी बहन और उसके पुरुष मित्र के साथ फ्लैट में रहती थी लेकिन आठ दिन पहले दोनों वहां से चले गए थे. पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना दे दी है.

पुलिस ने बताया कि जब महिला ने अपने परिवार के सदस्यों के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने अपने स्थानीय दोस्तों से संपर्क किया और उन्हें महिला के फ्लैट पर जाने को कहा ताकि उसके बारे में कुछ जानकारी मिल सके.

जब पारिवारिक दोस्त वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि फ्लैट अंदर से बंद है. इसके बाद उन्होंने पोवाई पुलिस से संपर्क किया और उन्हें इस मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरी चाबी का प्रयोग करके फ्लैट खोला गया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला का गला रेता हुआ था और वह जमीन पर पड़ी थी. उसे आनन-फानन में राजावाडी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!