मजदूर के खाते में आए 221 करोड़, रातोंरात बना अरबपति

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के बस्ती के बरतनिया गांव से हैरान करने वाला मामला सामना आया है. यहां एक मजदूर के बैंक अकाउंट में 2 अरब 21 करोड़ रूपए से ज्यादा की रकम आ गई. बैंक अकाउंट में इतनी बड़ी रकम आने से मजदूर की आंखें फटी रह गई. लेकिन अब ये रकम उसके लिए मुसीबत का सबब बन गई है. उसके घर आयकर विभाग का नोटिस पहुंच गया.

दरअसल, शिवप्रसाद दिल्ली में पत्थर घिसाई का काम करते है. उनके घर पर आयकर विभाग का नोटिस आने से परिवार हैरान रह गया. नोटिस आने से पता चला कि शिवप्रसाद के अकाउंट में 221 करोड़ रुपये का ट्रांसफर हुआ था. शिवप्रसाद को 20 अक्टूबर तक सभी दस्तावेज लेकर हाजिर होने का आदेश दिया गया है.

अब उनको यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर उनके खाते में इतने पैसे कैसे आ गए. वो काम छोड़कर दिल्ली से यूपी लौट आए है. शिवप्रसाद ने आशंका जताई है कि 2019 में उसका पैन कार्ड गुम हो गया था. उसकी मदद से ही किसी ने जालसाजी कर उसके नाम से बैंक खाता खोल लिया और ये कांड कर दिया.

इस बाबत उसने लालगंज थाने जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी है. शिवप्रसाद आयकर विभाग में पहुंच कर इनकम टैक्स अधिकारी से भी मुलाकात करने की कोशिश में है.

शिवप्रसाद ने कहा, “मैं मजदूर हूं. पत्थर घिसाई का काम कर पैसा कमाता हूं. मुझे नहीं पता इतना पैसा किसने अकाउंट में डाल दिया. शायद मेरे पैन कार्ड का किसी ने गलत यूज कर लिया है. जिस खाते में 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये जमा हुए हैं वह मेरा ही है. कैसे और कब इतना ट्रांजेक्शन हुआ नहीं पता.”

डाक द्वारा घर पर जो नोटिस आया है उसमें बैंक खाते से 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये कैश जमा होने की बात है. फिलहाल, अरबों रुपये के ट्रांजेक्शन को लेकर आयकर और पुलिस विभाग दोनों एक्टिव हो गए हैं. दोनों ही विभागों ने अपने-अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!