अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग, 22 की मौत, दर्जनों घायल, पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर जारी की

पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर जारी की है (Photo: IANS)

The Hindi Post

अमेरिका में एक शख्स के अंधाधुंध फायरिंग करने से कम से कम 22 लोगों की जान चली गई है. फायरिंग में दर्जनों लोग घायल भी हुए है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर हैं. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह मामला मेने (Maine) राज्य के लेविस्टन (Lewiston) से सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात को एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.

गोलीबारी करने वाले आरोपी की पहचान रॉबर्ट कार्ड (Robert Card) के रूप में की गई है. पुलिस उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है. वह अमेरिकी सेना रिजर्व में एक फायरआर्म्स प्रशिक्षक था.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, लेविस्टन पुलिस विभाग ने बुधवार देर रात को एक बयान में कहा कि 40 वर्षीय रॉबर्ट कार्ड को “सशस्त्र (हथियार से लैस) और खतरनाक माना जाना चाहिए”. फिलहाल रोबर्ट कार्ड फरार है.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम को, पुलिस विभाग ने कहा कि लेविस्टन में दो स्थानों – स्कीमेंजीज रेस्तरां, और एक बॉलिंग गली जिसका नाम स्पेयरटाइम रिक्रिएशन है, वहां मौजूदा स्थिति से निपटा जा रहा है. दोनों जगह एक दूसरे से 6.5 किमी की दूरी पर हैं.

इससे पहले एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय (पुलिस) ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी कीं, जिसमें एक बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार उठाए हुए एक प्रतिष्ठान में प्रवेश करते हुए दिख रहा है. वह लंबी बाजू की शर्ट और जींस पहने है.

वही लेविस्टन पब्लिक स्कूल के अधीक्षक जेक लैंगलाइस ने घोषणा की है कि जिले के स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे.

वाशिंगटन में एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दे दी गई है और वो हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

बोस्टन में एफबीआई कार्यालय ने कहा कि वह लेविस्टन, मेने में भीषण गोलीबारी की जांच के लिए तैयार है.एफबीआई के बयान के मुताबिक, ‘एफबीआई बोस्टन डिवीजन मेने में अपने स्थानीय, राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन भागीदारों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं. हम साक्ष्यों को एकत्र करने, जांच और सामरिक सहायता के साथ-साथ पीड़ितों की सहायता सहित हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं.’

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

==================================================


The Hindi Post
error: Content is protected !!