भारतीय क्षेत्र में 200 चीनी सैनिकों ने किया था प्रवेश, बातचीत के बाद स्थिति सामान्य

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

नई दिल्ली | अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के करीब 200 सैनिकों ने पिछले हफ्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था, जिसके बाद उनका और भारतीय सैनिको का आमना-सामना हो गया था। यह तवांग सेक्टर में यांग्त्से के पास एलएसी के समीप एक नियमित गश्त के दौरान हुआ।

भारतीय सैनिकों ने लगभग 200 पीएलए सैनिकों को रोका, जो तिब्बत से भारतीय सीमा में आए और खाली बंकरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।

इससे दोनों पक्षों के बीच आमना-सामना हुआ जिसे स्थानीय स्तर पर कमांडरों द्वारा सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच आमना-सामना कुछ घंटों तक चला और मौजूदा प्रोटोकॉल के अनुसार इसे सुलझा लिया गया। इस दौरान भारतीय सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

सूत्रों ने यह भी कहा कि भारत-चीन सीमा का औपचारिक रूप से सीमांकन नहीं किया गया है और इसलिए दोनों देशों के बीच एलएसी की धारणा में अंतर है।

सूत्र ने कहा, “इन क्षेत्रों में शांति, दोनों देशों के बीच मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल से संभव हुई है।”

दोनों पक्ष अपनी धारणा के अनुसार गश्ती गतिविधियां करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

जब भी दोनों पक्षों के गश्ती दल मिलते हैं, तो दोनों पक्षों द्वारा सहमत स्थापित प्रोटोकॉल और तंत्र के अनुसार स्थिति का प्रबंधन किया जाता है।

सूत्र ने कहा कि पिछले हफ्ते की घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ उन्होंने कहा, “आपसी समझ के अनुसार कुछ घंटों तक दोनों पक्षों में संभवत: बातचीत चलती रही।”

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच पिछले 16 महीनों से सीमा विवाद की स्थिति है।

अब तक कमांडर-स्तरीय वार्ता के बारह दौर हो चुके हैं और 13वां दौर अक्टूबर के मध्य में होने वाला है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!