यूपी: स्कूल में पिस्तौल लेकर आने के आरोप में 2 बच्चे पुलिस हिरासत में

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

प्रयागराज | प्रयागराज में दो बच्चों को स्कूल में देशी पिस्तौल लेकर आने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. इन बच्चों ने शिक्षकों को और दूसरे बच्चों पर कथित तौर पर धाक जमाने के लिए ऐसा किया.

दोनों किशोरों को किशोर गृह भेज दिया गया है, जबकि एक हथियार आपूर्तिकर्ता को जेल भेज दिया गया है.

प्रयागराज के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने कहा, “हमने ऐसे मामलों की जांच के लिए माता-पिता, अभिभावकों और स्कूलों को संवेदनशील बनाने का फैसला किया है. पहला मामला अलोपीबाग इलाके में 29 अगस्त को सामने आया था, जब छात्रों के बैग में मोबाइल फोन की जांच के दौरान, स्कूल के टीचरो को आठवीं कक्षा के एक छात्र के स्कूल बैग में एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस मिला था.”

विज्ञापन
विज्ञापन

दूसरे मामले में सोरांव स्थित इंटर कॉलेज के स्कूल प्रशासन ने दसवीं कक्षा के छात्र के पास से एक देशी पिस्टल बरामद की थी.

कुछ दिन पहले, प्रयागराज पुलिस ने ऐसे कई गिरोहों का भंडाफोड़ किया था जिन्होंने स्कूलों के बाहर सिलसिलेवार बम विस्फोटों को अंजाम दिया था. इस गिरोहों में स्कूली बच्चे शामिल थे. इस सिलसिले में पुलिस ने 35 छात्रों को गिरफ्तार किया था.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!