यूपी में चेकिंग के दौरान ट्रक ने एआरटीओ के सीपाही व चालक को कुचला, दोनों की हुई मौत

0
520
सांकेतिक तस्वीर
The Hindi Post

सुल्तानपुर | उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में मंगलवार तड़के चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग के दो कर्मचारियों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. इसमें ड्राइवर अब्दुल मोमिन और कांस्टेबल अरुण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

सुल्तानपुर के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) ने कहा कि परिवहन कर्मियों ने नियमित जांच के लिए ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने उन्हें कुचल दिया और ड्राइवर अंधेरे की आड़ में मौके से फरार हो गया.

घटना गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर चटौना गांव के पास हुई. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जाँच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया हैं.

पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं. ट्रक ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की जा रही हैं.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post