एलओसी पार करने वाली 2 किशोरियों को वापस पाकिस्तान भेजा गया
जम्मू | अनजाने में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारत की सीमा में आईं दो नाबालिग लड़कियों को सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में क्रॉसिंग प्वाइंट के माध्यम से पाकिस्तान भेज दिया गया। रक्षा सूत्रों ने कहा कि दो नाबालिग लड़कियों लाईबा जबैर (17) और सना जबैर (13) को पुंछ जिले के चाकन दा बाग क्रॉसिंग प्वाइंट पर पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की कहुटा तहसील के अबासपुर से संबंध रखने वाली दोनों लड़कियों को छह दिसंबर को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में पकड़ा गया था। इन लड़कियों ने अनजाने में नियंत्रण रेखा पार कर ली थी।
Two Pakistani girls who had entered India inadvertently handed over to Pakistani forces at the border in Poonch of Jammu & Kashmir.
“We are being sent home. People are very good here,” says #Pakistani girls who crossed over to the Indian side.
This is our Indian Armed Forces!🇮🇳 pic.twitter.com/BLrfeTfz7Q
— Mujaid Alam Bakarwal🇮🇳 (@alam_mujaid) December 7, 2020
चाकन दा बाग क्रॉसिंग प्वाइंट पर भारतीय और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच बैठक के बाद दोनों लड़कियों को वापस भेज दिया गया।
सेना ने कहा कि सीमा पर तैनात सैनिकों ने छह दिसंबर को दोनों लड़कियों को पकड़ा और इस दौरान जवानों ने लड़कियों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचने दिया और उन्हें सही सलामत वापस भेज दिया गया है।
आईएएनएस