दिल्ली-एनसीआर में 2.1 तीव्रता का भूकंप

0
295
प्रतीकात्मक इमेज
The Hindi Post

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार अपराह्न् एक हल्का भूकंप आया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.1 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम से 13 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में कम तीव्रता का भूकंप पैदा हुआ। इसकी गहराई 18 किलोमीटर थी और यह अपराह्न् एक बजे आया।
अब तक एनसीआर के किसी भी हिस्से से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के नोएडा में भूकंप आने के बाद दिल्ली और एनसीआर में झटके महसूस किए गए थे।

आईएएनएस


The Hindi Post