फहराया गया 150 फीट ऊंचा तिरंगा, लोगों ने गाया राष्ट्रगान

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

हरदोई | उत्तर प्रदेश के हरदोई में मंगलवार को 150 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने राष्ट्रगान भी गाया.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश के सभी राज्यों में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी इसको लेकर खास तैयारी चल रही है. हरदोई जिले के शहीद उद्यान पार्क में मंगलवार को 150 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया.

इस अवसर पर एमएलसी अवनीश कुमार, डीएम मंगला प्रसाद सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे. ध्वजारोहण के दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाया.

ध्वजारोहण के बाद एमएलसी अवनीश कुमार ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में चल रहे प्रकरण पर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं ने एकता का परिचय दिया है. इसके लिए मैं बांग्लादेश के करोड़ों हिंदुओं को नमन और अभिनंदन करता हूं. उन्होंने एकजुट होकर बांग्लादेश और धर्म के प्रति अपनी सच्ची भावना दिखाई है.

आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए भाजपा सरकार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है जिसके तहत 15 अगस्त के दिन अधिक से अधिक घरों पर झंडा फहराने का लक्ष्य रखा गया है.

‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाजपा शासित राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!