झारखंड: धनबाद में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत
पटना | झारखंड के धनबाद में मंगलवार शाम एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
आग आशीर्वाद टावर की दूसरी मंजिल पर एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण लगी.
यह फ्लैट पंकज जैन नाम के शख्स का है और यह जगह धनबाद रेलवे स्टेशन से बिलकुल नजदीक है.
स्थानीय पुलिस और दमकल अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं और अब तक छह शवों को निकाला जा चुका है.
एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल इमारत में बचाव अभियान जारी है.
झारखंड के धनबाद में भीषण आग, 4 की मौत#JharkhandNews #dhanbad #Fire pic.twitter.com/WnFusg6UaB
— Sweta Gupta (@swetaguptag) January 31, 2023
दमकल अधिकारी ने कहा कि आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी और जल्द ही इसने तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “हमने आग बुझाने के लिए 24 से अधिक दमकल गाड़ियों को बुलाया है. आग की तीव्रता बहुत अधिक थी. फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है और हमारे अग्निशामकों ने इमारत से 21 लोगों को बचा लिया है.”
#BREAKING #fire#BREAKING #DHANBAD: 10 people lost their lives in a devastating fire that broke out in a multi-storey apartment building next to #ShaktiMandir,the heart of the city.Many residents are trapped inside the residence.Several fire engines are trying to control the 🔥 pic.twitter.com/iaAOSRIU37
— Kaustuva Ranjan Gupta (@GuptaKaustuva) January 31, 2023
स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि धुएं के कारण कई लोग बेहोश हो गए थे. घायलों को धनबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
झारखंड के जिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा, “अभी तक घटना के सही कारण का पता नहीं चल पाया है. जांच चल रही है.”
स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि इमारत में एक शादी समारोह चल रहा था और मुख्य कार्यक्रम (रिसेप्शन) पास के सीधी विनायक होटल में आयोजित किया गया था. परिवार के कुछ सदस्य होटल गए हुए थे, लेकिन आग लगने के समय अन्य लोग अपार्टमेंट में मौजूद थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस