झारखंड: धनबाद में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत

The Hindi Post

पटना | झारखंड के धनबाद में मंगलवार शाम एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

आग आशीर्वाद टावर की दूसरी मंजिल पर एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण लगी.

यह फ्लैट पंकज जैन नाम के शख्स का है और यह जगह धनबाद रेलवे स्टेशन से बिलकुल नजदीक है.

स्थानीय पुलिस और दमकल अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं और अब तक छह शवों को निकाला जा चुका है.

एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल इमारत में बचाव अभियान जारी है.

दमकल अधिकारी ने कहा कि आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी और जल्द ही इसने तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “हमने आग बुझाने के लिए 24 से अधिक दमकल गाड़ियों को बुलाया है. आग की तीव्रता बहुत अधिक थी. फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है और हमारे अग्निशामकों ने इमारत से 21 लोगों को बचा लिया है.”

स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि धुएं के कारण कई लोग बेहोश हो गए थे. घायलों को धनबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

झारखंड के जिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा, “अभी तक घटना के सही कारण का पता नहीं चल पाया है. जांच चल रही है.”

स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि इमारत में एक शादी समारोह चल रहा था और मुख्य कार्यक्रम (रिसेप्शन) पास के सीधी विनायक होटल में आयोजित किया गया था. परिवार के कुछ सदस्य होटल गए हुए थे, लेकिन आग लगने के समय अन्य लोग अपार्टमेंट में मौजूद थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!