दिल्ली में कोरोना के 1320 नए मामले, अब तक 761 की मौत
नई दिल्ली | दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंदर 1320 नए कोरोना रोगियों का पता लगा है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन लोगों की रिपोर्ट आने के बाद अब दिल्ली में कोरोना से कुल 27,654 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में भी 53 लोगों की वृद्धि हुई है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक, दिल्ली में अभी तक कुल 761 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें से 53 व्यक्तियों की मौत की जानकारी दिल्ली सरकार ने शनिवार को जारी की। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 27,654 व्यक्तियों में से अभी तक 10,664 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं। दिल्ली में 16,229 एक्टिव कोरोना रोगी है। इनमें से 11,267 कोरोना रोगियों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यहां कोरोना हॉटस्पॉट्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली में हॉटस्पॉट्स की संख्या बढ़कर 169 हो चुकी है।
इस बीच कोरोना रोगियों को अस्पताल में भर्ती न करने वाले निजी अस्पतालों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी चेतावनी दी है। दिल्ली सरकार ने अब निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तैनाती करने का भी निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार के यह अधिकारी निजी अस्पतालों में कोरोना रोगियों को बेड मुहैया कराने में मदद करेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा, “सरकारी जमीन पर बने सभी अस्पतालों को कोरोना के मरीजों का इलाज करना ही होगा। कोरोना रोगियों का उपचार करने से इनकार करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।”
सीएम केजरीवाल ने कहा, “इस संकट काल में भी कुछ हॉस्पिटल बेड्स की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं। मैं उनको चेतावनी देना चाहता हूं ऐसे हॉस्पिटल को नहीं बख्शा जाएगा।”
आईएएनएस