13 वर्षीय यश चावड़े ने इंटर-स्कूल क्रिकेट में 508 रन बनाए, जड़े 81 चौके, बनाया रिकॉर्ड

Photo: Twitter/Mumbai Indians

The Hindi Post

13 साल के यश चावड़े ने क्रिकेट जगत में धमाल मचा दिया है. यश ने इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में सीमित ओवरों के क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज कर एक रिकॉर्ड बनाया है.

उसने मुंबई इंडियंस जूनियर इंटर स्कूल (अंडर-14) क्रिकेट टूर्नामेंट में नागपुर के सरस्वती विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए 508 रन बनाए. वह नाबाद रहा. 508 रन का स्कोर उसने केवल 178 बाल का सामना करके बनाए.

अपनी इस पारी में यश ने सिद्धेश्वर विद्यालय के खिलाफ 81 चौके और 18 छक्के लगाए.

यह मैच 40 ओवरों का था. इस मैच में यश की टीम ने कुल 715 रन बनाए. इसके जवाब में सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम पांच ओवर में महज 9 रनों पर ही ढेर हो गई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!