मुंबई में नाव पलटने से 13 लोगों की मौत, सीएम फडणवीस ने बताया कितने लोगों को बचा लिया गया, VIDEO

The Hindi Post

मुंबई | मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के सामने बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां 110 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, इसमें दिखाई दे रहा है कि नेवी की एक बोट तेजी से नाव की तरफ आई और टकरा गई.

यह हादसा तब हुआ, जब नीलकमल नाम की नाव यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आईलैंड की ओर ले जा रही थी.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई के बुचर द्वीप पर दोपहर बाद करीब 3:55 बजे ‘नीलकमल’ नाम की नाव हादसे का शिकार हो गई. शाम 7:30 बजे तक की जानकारी के अनुसार हादसे में 101 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और 13 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 10 नागरिक और 3 नौसेना के जवान हैं. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “11 क्राफ्ट और 4 हेलीकॉप्टर की मदद से नौसेना, तटरक्षक और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया है. लापता लोगों के बारे में अंतिम जानकारी गुरुवार सुबह मिलेगी. शोक संतप्त परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. पूरी घटना की जांच पुलिस और नौसेना द्वारा की जाएगी.”

नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, येलोगेट पुलिस स्टेशन की तीन बोट और स्थानीय मछुआरों की मदद से घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान जारी है.

घटना की वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि बोट धीरे-धीरे पानी में डूब रही है. लोगों को लाइफ जैकेट पहनाकर दूसरी नावों में शिफ्ट किया जा रहा है.

संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) और बीएमसी के अनुसार, नौका (बोट) ‘नीलकमल’ अचानक लड़खड़ा गई और करंजा के उरण के पास पलट गई. अन्य नौकाओं से यात्रियों द्वारा खींचे गए इस हादसे के वीडियो में लोगों को मदद के लिए चिल्लाते, तैरने के लिए अपने हाथ-पैर मारते या अरब सागर के पानी में डूबने से अपने प्रियजनों को बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.

IANS/Hindi Post Web Desk

 

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!