दिल्ली में पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए, भेजा गया बांग्लादेश
नई दिल्ली | दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ (दिल्ली) पुलिस अभियान चला रही है. इसी के तहत सोमवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज में पुलिस ने काॅलोनियों में जाकर पहचान पत्रों की जांच की. इस अभियान में 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस उनके देश प्रत्यर्पित कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि इन 12 लोगों में से एक व्यक्ति को पहले भी पकड़ कर बांग्लादेश भेजा चुका है. वह दोबारा भारत में घुसने में कामयाब रहा. इसके बाद उसे फिर वापस भेजा गया है.
दिल्ली पुलिस के दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया, “दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले में हमने बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए सत्यापन अभियान चलाया. इसके लिए विशेष टीमें बनाई गई थी और लगभग दो हजार लोगों का सत्यापन किया गया. उनके दस्तावेजों की जांच की गई. इस अभियान के दौरान, हमने 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को देश से निष्कासित किया है. इनमें से एक व्यक्ति ऐसा था जिसे पहले भी डिपोर्ट किया जा चुका है. वह फिर से भारत में प्रवेश करके दिल्ली में रहने लगा. उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था.
उन्होंने कहा, “इन अवैध घुसपैठियों के आने के तरीके (भारत में आने) के बारे में पूछताछ करने से पता चला कि ये लोग अलग-अलग रास्तों से भारत में प्रवेश करते हैं. जंगल के रास्ते से भी भारत में प्रवेश करते है ये लोग. दिल्ली में आने से पहले ये कई स्थानों पर रुकते थे. फिर यहां आकर रहने लगते है. इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं. कुछ लोग 2004 से भारत में हैं, जबकि अन्य लोग 2015 और 2016 में यहां आए थे.”
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk