रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ग्यारह साल का लड़का 1,000 किलोमीटर की दूरी अकेले पूरी करके पहुंचा (यूक्रेन से) स्लोवाकिया
रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध के बीच में लोग अपनी जान बचा कर भाग रहे हैं. ऐसे भी लोग हैं जो अपने देश यूक्रेन के लिए रूस से लड़ने के लिए तैयार हैं और यूक्रेन के बाहर नहीं गए हैं.
इसी बीच एक सुकून देने वाली खबर सामने आई हैं. एक ग्यारह साल का लड़का सुरक्षित स्लोवाकिया पहुंच गया. इस लड़के ने स्लोवाकिया तक की 1000 किलोमीटर की यात्रा अकेले की.
यह लड़का यूक्रेन के जापोरिज्जिया का रहने वाला हैं. वह अकेले ही स्लोवाकिया जा पहुंचा जहां उसका स्वागत किया गया. हालांकि यह नहीं पता चल सका कि उसके माता-पिता उसके साथ क्यों नहीं थे.
स्लोवाकिया देश के अधिकारियों ने इस लड़के को ‘हीरो ऑफ द नाईट’ की उपाधि देते हुए उसकी जम कर तारीफ की. इतनी लम्बी यात्रा करने के बाद भी इस लड़के के चेहरे पर मुस्कराहट थी.
रिपोर्ट्स में कहा गया कि स्लोवाकिया के मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर के अनुसार, इस लड़के के पीठ पर एक बैग था और उसके हाथ पर एक फोन नंबर लिखा था. इस फोन नंबर के माध्यम से अधिकारियों ने उसके रिश्तेदारों को संपर्क किया जिन्होंने बाद में आकर उससे मुलाकात की और उसे अपने साथ ले गए.
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि यह लड़का अकेले ही स्लोवाकिया आया जिसके बाद वालंटियर्स ने उसकी देखभाल की और उसको खाने-पीने को दिया.
यूनाइटेड नेशंस के अनुसार, जब से युद्ध शुरू हुआ हैं तब से लेकर अब तक यूक्रेन छोड़कर 12 लाख से अधिक देशवासी जा चुके हैं. इसमें से एक बड़ी संख्या में लोग यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड जा चुके हैं. इसके अलावा यूक्रेन के लोग अन्य देशों जैसे हंगरी, स्लोवाकिया, माल्डोवा और रोमानिया भी चले गए हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स – आईएएनएस)